नई दिल्ली, दिल्लीविश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स के कॉमर्स डिपार्टमेंट व सोशल वर्क डिपार्टमेंट की दीवार पर आतंकी संगठन आईएसआईएस के समर्थित नारे लिखे जाने से तनाव का माहौल बन गया है। छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए मौरिस नगर थाने में एक शिकायत दी है। संगठन ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके का मुआयना किया है और जांच में जुट गई है। अभी शिकायत के मद्देनजर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। डूसू सचिव अंकित सिंह सांगवान का कहना है कि दिल्लीविश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने बताया कि कॉमर्स डिपार्टमेंट की दीवार पर कुछ आपत्तिजनक लिखा हुआ है। सूचना मिलते ही डूसू सचिव अंकित वहां पहुंचे। अंकित की माने तो दीवार पर कुछ दूसरी भाषाओं में लिखा हुआ है जिसका अर्थ उन्हें नहीं समझ में आया है। अंकित ने तुरंत इसकी लिखित शिकायत डीयू प्रशासन व पुलिस से की। संगठन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत देने के बाद इन नारों को पेंट कर छिपाने का आरोप भी लगाया गया है। उन्होंने राष्ट्र विरोधी कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।