नई दिल्ली, पीएम मोदी एक बार फिर चार देशों की यात्रा पर जा रहे है। सोमवार से शुरु हो रही इन यात्राओं में पीएम मोदी की चार यूरोपीय देशों जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की यात्रा करने वाले है। जर्मनी के साथ जहां भारत के संबंध हमेशा से बेहतरीन रहे हैं, वहीं स्पेन से भी संबंधों को मजबूती मिली है।फ्रांस में सत्ता परिवर्तन के बाद पीएम के दौरे को अहम माना जा रहा है। इसके अलावा रूस के साथ भारतीय संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के इरादे के साथ पीएम की यात्रा का खास महत्व है।आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इन देशों को साथ लाना और भारत के लिए निवेश जुटाना एजेंडे में है। २९ मई को पीएम मोदी जर्मनी जा रहे हैं। वे जर्मन चांसलर एंजेला मार्कल से मुलाकात करेंगे और चौथे इंडिया-जर्मनी इंटरगवर्नमेंटल कंसल्टेंश आइजीसी में शामिल होंगे। दोनों देश द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर भी कर सकते हैं।