नई दिल्ली,केजरीवाल सरकार के मंत्रियों और वरिष्ठ अफसरों के बीच चल रही तनातनी के बीच एल्डरमैन की नियुक्ति से संबंधित महत्वपूर्ण फाइल व इससे जुड़ी सीडी दिल्ली सचिवालय से गायब हो गई है। यह वह फाइल है जिसमें एल्डरमैन की नियुक्ति से संबंधित प्रक्रिया व इससे संबंधित एक्ट आदि की जानकारी थी। दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस मामले सतर्कता जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने आदेश में कहा कि जिन अधिकारियों के अधिकार में यह फाइल थी उनके खिलाफ पुलिस में केस भी कराए जाए। नगर निगम चुनाव संपन्न होने के बाद दिल्ली सरकार तीनों नगर निगमों में एल्डरमैन नियुक्त करने की प्रक्रिया में है। एल्डरमैन की नियुक्ति से संबंधित प्रस्तावित नाम तैयार कर दिल्ली सरकार को उपराज्यपाल के पास भेजने की तैयारी में है। इसके लिए सरकार ने शहरी विकास विभाग के अधिकारियों से फाइल तलब की तो पता चला कि फाइल और सीडी गायब है।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार में शासित राजनीतिक दल को तीनों नगर निगम में एल्डरमैन की नियुक्ति का अधिकार माना जाता है। इसलिए दिल्ली की आप सरकार ने संपन्न हुए निगम चुनाव के बाद महापौर चुनाव के शपथ ग्रहण के साथ ही एल्डरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन जब इस संबंध में नियुक्ति से संबंधित नियम देखने के लिए फाइल मांगी गई तो संबधित अधिकारियों ने फाइल गायब होने की जानकारी दी। मालूम हो कि तीनों नगर निगमों में १०-१० की संख्या में एल्डरमैन लगाए जा सकते हैं। नियुक्त किए एल्डरमैन निगम पार्षद की तरह ही होते हैं। मगर खर्च करने के लिए इन्हें फंड नहीं मिलता है। निगम पार्षदों की तरह निगम की बैठकों आदि में भाग ले सकते हैं। जनता की समस्याएं उठा सकते हैं। महापौर या निगम की समितियों में वोट देने का अधिकार इन्हें नहीं होता है।