नोएडा, दिल्ली से सटे नोएडा में एसटीएफ और पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि जेवर कांड को अंजाम देने वाले बदमाश पेशेवर हैं। उन्होंने वारदात को बिना घबराहट और प्लान के साथ अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग और तरीके से एसटीएफ और पुलिस इस अंजाम पर पहुंची। वारदात के तरीके से पुलिस का मानना है कि घटना को हरियाणा के मेवाती गैंग ने अंजाम दिया है। पहले छैमार गैंग पर भी शक किया जा रहा था। छैमार गैंग तमंचे का इस्तेमाल नहीं करता। जेवर कांड में कारोबारी की हत्या के लिए बारह बोर के तमंचे का इस्तेमाल हुआ है। इससे पुलिस का मानना है कि वारदात में मेवाती गैंग ही हो सकते हैं। मेवात के २०० बदमाशों की डिटेल हरियाणा पुलिस से प्राप्त हुई है। उनके बारे में पता लगाया जा रहा है।