मुंबई, एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही टीवी पर एक स्टैंड अप कॉमेडी शो जज करते हुए नजर आ सकते हैं, अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ के आने वाले सीजन को जज कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से बताया है कि अक्षय इस शो के मेन जज होंगे और उन्हें शो में सुपर बॉस कहा जाएगा। आपको बता दें कि अक्षय ने इसके पहले छोटे पर्दे पर ‘डेयर टू डांस और खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शो किए हैं, अक्षय कई रिएलिटी शो में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट भी नजर आ चुके हैं, फिल्मों की बात करें तो अक्षय फिलहाल ‘पैडमैन’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में उनके अपोजिट सोनम कपूर हैं,इसके साथ ही फिल्म में अमिताभ बच्चन केमियो करते भी दिखेंगे, फिल्म को आर बालकी डायरेक्ट कर रहे हैं और अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना इस फिल्म की प्रोडयूसर हैं।