वाराणसी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में शांतिपूर्ण माहौल बिगाडऩे के पीछे साजिशों का हाथ होने का आरोप लगाया, जहां कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है और सहारनपुर हिंसा जैसी घटनाएं सामने आई हैं। योगी ने कहा कि उनकी सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और हालात को जंगलराज और अराजकता से निकालने के हरसंभव प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि कानून और व्यवस्था उनकी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने राज्य की जनता को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और कानून अपने हाथ में लेने वालों से कड़ाई से निपटेगी। उन्होंने जाहिर तौर पर सहारनपुर संघर्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो लोग साजिश रच रहे हैं और कानून अपने हाथ में ले रहे हैं, उनसे कड़ाई से निपटा जाएगा।