नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सामान्य मुलाकात बताते हुए कहा है कि इसके निहितार्थ नहीं निकाले जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक बैठक नहीं थी, मीडिया इसमें इतना कुछ क्यों देख रहा है।
नीतीश ने अपने सहयोगी – राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के कथित आरोपों के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया।उन्होंने कहा कि आरोप और प्रत्यारोप हैं और वह केवल च्तथ्योंज् पर जवाब देंगे। कुमार ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और यह तय हो गया था कि पूर्व जदयू प्रमुख शरद यादव उनके द्वारा आयोजित दोपहर भोज में जाएंगे। मोदी ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के लिए भोज का आयोजन किया था जिसमें कुमार को आमंत्रित किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बिहार में गंगा से गाद निकालने की जरूरत की जानकारी उन्हें दी और १० जून के पहले विशेषज्ञों की एक टीम राज्य भेजने का अनुरोध किया। नदी के तराई वाले इलाके में जलस्तर बढ़ने से मानसून के दौरान कई इलाकों में बाढ़ आ जाती है जबकि गर्मी के दौरान पानी नहीं रहने से यह सूखा रहता है।