धार, रविवार को फरियादी अरविंद पिता जगदीश कछावा जाति बारी निवासी ग्राम बखतगढ द्वारा थाने पर रिपोर्ट की गई थी, कि वह और श्रवण गौर पिता प्रेमचन्द गौड निवासी बखतगढ दोनों मोटर साइकल से बदनावर से बखतगढ अपने घर जा रहे थे कि करीब ०९.५० बजे जैसे ही मोतीपुरा गिट्टी खदान पुलिया के पास पहुंचे दो मोटर साइकलों पर तीन चार अज्ञात बदमाषो ने रोका तथा बोले एक्सीडेंट हो गया है आप हमारी मदद करें हम दोनों जैसे रुके वैसे ही उन तीन चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हम दोनों को लाठी एवं धारदार हथियार से मारना चालु कर दिया मुझे बायें कान में चोट लगी जिससे कान कट गया बायें तरफ पसली एवं कंधे पर चोटे आई श्रवण कुमार को सिर में, पीठ में, पैरो में चोट आई है मेरी जेब में ५०० रुपये तथा श्रवण कुमार से १०००० रुपये छीन लिये तथा एक सोने की अंगुठी, एक पुराना मोबाईल लूट कर ले गये।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बदनावर पर अपराध क्रमांक २७७/१७ धारा ३९४ भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धार बीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देषन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ रायसिह नरवरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के मार्गदर्षन मे एसडीओपी कैलाष मालवीय द्वारा एक टीम का गठन किया गया।
विवेचना के दौरान लगातार पतारसी करते आरोपी सत्यनारायण पिता रमेश जाति भील उम्र २० साल निवासी ग्राम मोतीपुरा, राहुल पिता शम्भू जाति भील उम्र २० साल निवासी ग्राम मोतीपुरा, राकेश पिता रतन मेडा जाति भील उम्र २३ साल निवासी ग्राम मोतीपुरा, नितिन पिता कनीराम गामड जाति भील उम्र १८ साल निवासी इंद्रा गार्डन बदनावर, कन्हैयालाल पिता बालू जाति भील उम्र २३ साल निवसी नंदलाई थाना राजोद को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से नगदी ८,२०० रू, एक सोने की अंगूठी, एक मोबाईल फोन जप्त किये गये जो आरोपियों द्वारा लूटे गये थे एवं ०२ मोटर साईकिल, एक कुल्हाडी एवं लट्ठ जप्त किये जो आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग किये गये थे।
उक्त टीम मे थाना प्रभारी बदनावर सुनील गुप्ता के साथ उपनिरीक्षक शरद पाटील, सउनि रामराखन कनोजिया, प्रआर दिनेश सिसोदिया, दुर्गाप्रसाद वैष्णव, मनीष परमार, आरक्षक अनिल द्विवेदी, सर्वेश सिंह सोलंकी सायबर सेल शामिल थे।