रायपुर, शहीद नंद कुमार पटेल शहीद दिनेश पटेल के प्रतिमा अनावरण में नीलावती /शहीद नन्द कुमार पटेल भावना/शहीद दिनेश पटेल सुधा/उमेश पटेल दिग्विजय सिंह भूपेश बघेल टी एस सिंह देव रविंद्र चौबे सत्यनारायण शर्मा चरणदास महंत छाया वर्मा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी विधायकगण युवा कांग्रेस के पदाधिकारी महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ महिला कांग्रेस के पदाधिकारी और खरसिया विधानसभा के मतदाताओं की भारी भीड़ उपस्थिति थी
दिग्विजय सिंह ने कहा कि शहीद नंद कुमार पटेल में राजनीति की सूझबूझ कूट कूट कर भरा हुआ था मेरे मंत्रिमंडल में गृह मंत्री का दायित्व बड़ी बखूबी से निभाये मैं उन्हें बहुत करीबी से जानता और समझता हूं विधानसभा में सबसे अधिक प्रश्न गृहमंत्रालय का लगता था जिसे हंसते हुए आसानी से सभी प्रश्नों का जवाब दे विधानसभा की कार्यवाही को निपटा लिया करता था उनके छुटे अधूरे सपनों को हमारे दुलारे लाडले युवा विधायक उमेश पटेल पूरा करने के प्रयास में आप सब का आशीर्वाद वही दुलार और प्रेम जैसे शहीद नंद कुमार पटेल को ५ बार विधायक चुनकर आपने भोपाल और छत्तीसगढ़ भेजा था वैसा ही उमेश के साथ स्नेह दुलार आशीर्वाद आप सभी मतदाता भाई बहनों का मिलेगा मुझे ऐसा आशा और विश्वास है
उमेश पटेल ने कहा कि ४ साल पूर्व हमने अपने नेता अपने परिवार के मुखिया को खोया था आज उस की प्रतिमा स्थापना के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय दिग्विजय सिंह जी स्वागत किए व अन्य प्रदेश कांग्रेस के अवसर पर समस्त नेताओं को का स्वागत करता हूं इस तरह से आप सबका हम सही परिवारों के लिए दिग्विजय सिंह जी का छत्र छाया रहा वैसे शहीद परिवार पर बना रहे