मुंबई, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी के लिए म्प्रपोज’ किया है।लेकिन आपको ज्यादा कुछ सोचने की जरूरत नहीं है।ऐसा रीयल नहीं बल्कि रील लाइफ में हुआ है।हम आपको बता दें कि प्रियंका को सिद्धार्थ ने शादी के लिए प्रजोज तो किया है लेकिन एक ज्वैलरी ब्रांड की एड फिल्म के बाद सिद्धार्थ से कुछ शर्ते रखती हैं और वो उन्हें खुशी-खुशी कबूल करते हैं।इस एड में प्रियंका के कहती हैं कि महिलाएं अपने पति से ये चाहती हैं कि उनका पति उन्हें रोजाना मिस वर्ल्ड होने का अहसास दिलाए।प्रियंका का कहना है कि यह सब क्वालिटीज कोई महिला क्यों न चछप्र्ेज् क्योंकि मर्दों की यही खयाल रखने की खासियत तो पूरी ज़िंदगी भर साथ रहती है! प्रियंका म्हां’ कह दें इसके लिए सिद्धार्थ ईमानदारी और लगन का वादा करते हैं और कहते हैं कि म्मैं तो इससे ज्यादा करने का बात कह चुका हूं।’ प्रियंका पूछती हैं म्क्या यह सब संभव है?’ तब सिद्धार्थ म्हां’ कह कर पूछते हैं कि म्क्या मैं आपको रिंग पहना दूं?’ इस पर प्रियंका कहती हैं म्यदि यह सब संभव है तो कुछ कहने के लिए बाकी ही कहां रह जाता है।’