मुंबई,अभिनेत्री शामा सिकंदर जल्द ही अपना एप लांच करेंगी, जिसमें वह फैशन और ब्यूटी से जुड़े पोस्ट टिप्स देंगीं। शामा ने कहा, ”मैं हमेशा फैशन और स्टाइल को पसंद करती रही हूं. यह मेरा हमेशा से एक सपना रहा है कि मैं स्टाइलिश लगूं और आज जो कुछ भी मैं पहनती हूं और जहाँ भी जाती यानि किसी भी इवेंट, पार्टी या रेड कार्पेट, हर जगह मैं खुद में स्टाइलिश लगूं।”
शमा ने कहा,लोग ऐसा मुझसे पूछते हैं कि म्आपका स्टाइलिस्ट कौन है?’ मैं हंसती हूं और उनको जवाब देती हूं कि मैं खुद ही अपनी स्टाइलिस्ट हूं. जब कोई आपकी तारीफ करता है तो अच्छा लगता हैं, इसके साथ मुझे खुशी है कि मैं अपना सपना पूरा कर रही हूं। शमा ने फैशन डिजाइनिंग में भी अपना हाथ आजमाया है, जिसके चलते शामा को फैशन की अच्छी-खासी समझ है,वह एप यूजर्स को ये बताएंगी कि कहां से ब्यूटी और फैशन से जुड़े प्रॉडक्ट्स खरीदने होंगे और यदि वहां ऐसी चीजें मुहैया नहीं हो पा रही होंगीं तो कम कीमत में इससे मिलता-जुलता दूसरा जरूरी सामान भी लिया जा सकता है. वह मेक-अप और ब्यूटी ट्रीमटेंम के बारे में भी अपनी राय देंगीं।