नई दिल्ली, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट के लिए टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है। इसका कारण यह है कि इस दौरे के लिए किसी भी खिलाड़ी को अब तक उपकप्तान नहीं बनाया गया है। इस बारे में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, चयनकर्ताओं ने किसी भी खिलाड़ी के नाम की घोषणा उपकप्तान के लिए नहीं की है हालांकि, उन्होंने आपस में इस बात पर चर्चा की है और नाम की घोषणा जरूरत पड़ने पर की जाएगी। हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल का खिताब तीसरी बार जीता है। रोहित ने टीम के लिए बल्लेबाजी के साथ कप्तानी में भी अहम भूमिका निभाई। आईपीएल में रोहित की शानदार कप्तानी को देखते हुए उनको भारतीय टीम के टी२० प्रारूप का कप्तान बनाये जाने की भी चर्चाएं हैं। रोहित ने भी भारतीय टी२० टीम की कप्तानी के बारे में कहा था अगर उनको यह मौका मिलता है, तो वह जिम्मेदारी को ठीक तरीके से निभाएंगे।