जयपुर,एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान के कोटा चंबल कमांड एरिया डैवलपमेंट सीएडी के लेखाधिकारी और सहायक अभियंता सहित तीन लोगों को साठ हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रशील कुम्हार के मुताबिक सीएडी के लेखाधिकारी अवधेश शर्मा ने यह राशि परिवादी से एरियर का भुगतान करने के एवज में ली थी। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में एसीबी टीम ने सीएडी के सहायक अभियंता उमेश श्रंगी और कनिष्ठ बाबू अरविंद को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों ने परिवादी से छह लाख रूपये के एरियर का भुगतान करने के एवज में दस प्रतिशत की राशि की रिश्वत मांगी थी। चन्द्रशील कुम्हार के मुताबिक तीनों आरोपियों को सीएडी के कार्यालय में ही गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।