सहारनपुर,उप्र के सहारनपुर जिले में हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है और दोनों ही पक्ष भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भी हिंसक वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। मंगलवार को यहां तीसरी बार हिंसक झड़पों का दौर शुरू हुआ था। उसके बाद बुधवार सुबह थाना बडगांव के अन्तर्गत ग्राम मिर्जापुर में ईंट भट्टे पर सो रहे दो लोगों पर हमला कर दिया जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। वहीं राज्य के सचिव गृह मणि प्रसाद मिश्रा, डीजीपी सुलखान सिंह, एडीजी कानून-व्यवस्था आदित्य मिश्रा, आईजी एसटीएफ अमिताभ यश और डीजी सुरक्षा विजय भूषण सहित आलाधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद मौके पर जमे हैं और स्थिति नियंत्रण में होने के दावे किए गए हैं। उधर, हिंसा रोकने में विफल रहने पर सहारनपुर के जिलाधिकारी एनपी सिंह, एसएसपी सुभाष चन्द्र दुबे को निलंबित कर दिया गया है। बबलू कुमार को नया एसएसपी बनाया गया है।जबकि प्रमोद कुमार पांडेय को नया डीएम बनाया गया है।
मंगलवार को बसपा मुखिया मायावती के हिंसा प्रभावित सहारनपुर जिले के शब्बीरपुर गांव का दौरा करने से पहले और उनके जाने के बाद एक बार फिर राजपूत एवं दलित जाति के लोग आमने-सामने आ गए थे और फिर हिंसा का एक नया दौर शुरू हो गया था। वहीं बुधवार तड़के भट्टे पर सो रहे एक ही जाति के नितिन और यशपाल को बडगांव के पास गोली मारकर घायल कर दिया गया जबकि दूसरे से मारपीट की गई। हालांकि यह घटना शब्बीरपुर गांव में ना होकर दूसरे गांव में हुई लेकिन इसे सहारनपुर की हिंसक की घटनाओं से जोडकर देखा जा रहा है। उधर, एक अन्य घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि आज दोपहर एक बजे युवक प्रदीप अपनी बाइक पर सवार होकर जनता रोड़ से गुजर रहा था तभी पुवारका ब्लाक के निकट बाइक पर सवार होकर आये अज्ञात बदमाशों ने उस पर तमंचे से फायर किये और फरार हो गये। उन्होंने बताया कि प्रदीप को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया। घटना के विरोध में चिकित्सालय पर हंगामा भी किया। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।