भोपाल, राजधानी के गांधीनगर थाना इलाके में बीती देर रात मकान में आग लगने के हुए दर्दनाम हादसे में रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। भीषण आग में उनका पालतू कुत्ता भी जलकर मर गया। वहीं सूचना पाकर पहुंची गांधीनगर पुलिस टीम ने सराहनीय कार्यकरते हुए आग की चपेट में आये मकान से परिवार के तीन सदस्यों को साहस दिखाते हुए सकुशल बचा लिया। मिली जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स रोड पर स्थित अल्का फार्म हाउस में रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी के.सी. फुजुस अपने परिवार के साथ रहते थे। मंगलवार -बुधवार की दरम्यानी रात अचानक घर में धुआं उठने लगा जो देखते ही देखते आग की लपटो में बदल गया। आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। देर रात होने के कारण परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। आग भड़कने के कारण फैले धुएं और गर्मी के कारण उनकी नींद खुली और उन्होंने ने बचने के लिए शोर मचाते हुए पड़ोसियों को बुलाने का प्रयास किया। बताया गया है कि आग में मकान के भीतर फंसे परिवार ने बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन उन्हें कोई रास्ता नजर नहीं आया। परिवार में के.सी. फुजुस जहां अलग कमरे में सो रहे थे। वहीं उनकी पत्नी, बेटे और बहू भी अलग कमरो में थे। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर तुरंत ही गांधीनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। साथ ही हादसे की सूचना फायर बिग्रेड को भी दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दमकलों के पहुंचने से पूर्व ही गांधीनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई जिसने मकान में फंसे लोगों को सकुशल बचाने का प्रयास करते हुए आग की चपेट में घिरे मकान का दरवाजा जैसे-तैसे तोड़ा और भीतर फंसे अधिकारी की पत्नी, बेटे और बहु को साहस दिखाते हुए सकुशल बाहर निकाल लिया। वहीं आग की चपेट में भीतर सो रहे रिटायर्ड अधिकारी आ गये जिनकी मौत हो गई। इसी दौरान मौके पर पहुंची दमकलों ने तुरंत ही आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए और थोड़ी देर बाद ही आग पर काबू पा लिया। हादसे में परिवार के पालतु कुत्ते की भी आग की चपेट में आने से मौत हो गई।