बदायूं ,यूपी में सरकार बदल गई हैं लेकिन यूपी में आए दिन हो रही अपराधी घटनाओं से लगा रहा हैं कि सरकार तो बदल गई हैं कि यूपी में अपराधियों की सरकार जमी हुई है।यूपी में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है। घटना बदायूं जिले की है। जहां तीन बदमाशों ने दवा लेकर लौट रहे दंपति को रोककर पति को पेड़ से बांध दिया और पत्नी से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्योराज सिंह ने बुधवार को बताया कि सहसवान कोतवाली क्षेत्र का एक गांव निवासी अपनी पत्नी को दवा दिलाने सहसवान नगर आया था। दवा दिलाने के बाद रात लगभग १० बजे वह मोटरसाइकिल पर पत्नी को बैठाकर घर लौट रहा था। उन्होंने बताया कि दंपति की मोटरसाइकिल जब गांव के रास्ते पर स्थित मोड़ के पास पहुंची, तभी अचानक तीन लोगों ने सामने से आकर असलहों के बल पर मोटरसाइकिल को रोक लिया। बदमाशों ने पति को पेड़ से बांधकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद महिला को खींचकर पास ही में खेत में ले गये और कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी भाग गये। श्योराज सिंह ने बताया कि बमुश्किल अपने पति के पास पहुंची महिला ने उसके मुंह से कपड़ा निकाला। दोनों के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने पति के हाथ पांव खोले। इस मामले में बालिस्टर सिंह, कमल प्रकाश और उपेन्द्र सिंह के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि एक साल पहले इसी जिले में दो सगी बहनों से गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने दोनों शवों को पेड़ से लटका दिया था।योगी प्रदेश में अपराधों पर लगाम लगाने की बात कर रहे हैं लेकिन अपराधी योगी की बात पर ध्यान नहीं देकर सिर्फ अपराध करने के काम में लग हुए है।यूपी में योगी सरकार के बनने के बाद से प्रदेश में अपराध में ब़ढ़ोत्तरी हुई हैं उधर सीएम योगी का कहना हैं कि प्रदेश में १० सालों तक अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया गया हैं इन सरंक्षण प्राप्त अपराधियों को सुधारने में कुछ समय लग सकता है। लेकिन सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को ठीक करके ही दम लेगी।