बमीठा,चड्डी-बनियान गिरोह ने एक ही रात मे बमीठा कस्बे के आठ घरों को निशाना बनाया और लाखों रूपये के जेवरात और नगदी ले जाने में सफल रहे। एक ही रात में 8 घरों से चोरी होने की घटनाओं को लेकर साफ जाहिर है कि बमीठा पुलिस द्वारा गस्ती नहीं की जा रही है, जिसका लाभ चोर उठा रहे हैं। इन घटनाओं की रिपोर्ट बमीठा थाने में की गयी है।जानकारी के अनुसार मोहन सिंह के घर से चोर 2 लाख 10 हजार नगद, सोने के जेवर, कुल 4 लाख की चोरी करने में सफल रहे। वहीं टईया रैकवार के घर से11 हजार नगद, इस्सू बेग के घर से 900 रूपये नगद, राजू सेन सचिव के घर से 5 हजार नगद, अनारी पटेल के घर से 10 हजार नगद सोने चांदी के जेवर, महेन्द्र सिंह के घर से 10 हजार का सामान ले गये। वहीं रात में ही तीन बजे के करीब रामजानकी मंदिर मुहल्ला में चार चोर काली बनियान पहने मजीद खान, छोटू खान ड्राईवर को मिले तो छोटू ने एक चोर को पकड़ा, जिस पर अन्य चोरों ने कट्टे से फायर किया तो मजीद और छोटू जान बचाकर भाग निकले। वहीं चड्डी बनियान गिरोह के सदस्य भी मौका पाते ही भाग गये। डायल 100 को तत्काल फोन पर सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस सुबह तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची।