भोपाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफलतम तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान नगर निगम द्वारा कमला पार्क के निकट निर्मित राजाभोज सेतू (केबिल स्टे ब्रिज) का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर, राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सहकारिता राज्यमंत्री विश्वास सारंग, महापौर आलोक शर्मा, सांसद आलोक संजर, विधायक आरिफ अकील, विधायक, रामेश्वर शर्मा, विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह, विधायक विष्णु खत्री परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष मो.सगीर, महापौर परिषद के सदस्यगण, पार्षदगण, एल्डरमेन एवं अनेक गणमान्य नागरिक व अधिकारी शामिल होंगे।