मुंबई, अपनी बेबाक राय रखने वाली हिन्दी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि वह अपने बैनर की पहली फिल्म म्तेजू’ से डायरेक्शन की पारी शुरू करने जा रही हैं और इस फिल्म में वह एक बुजुर्ग महिला का किरदार निभाएंगी। उन्होंने जारी किए गए एक बयान में कहा, म्म्मैं अपने निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म म्तेजू’ में ८० साल की एक महिला का किरदार निभाउंगी। यह फिल्म हर उस वृद्ध इंसान के बारे में होगी जिसे मैं जानती हूं, जिससे मैं प्यार करती हूं। यह मेरे बारे में भी होगी ।” कंगना ने किरदार को लेकर कहा, म्म्यह एक गर्मजोशी से भरी, जीवंत महिला है जो खुद को कहीं से भी बूढ़ा नहीं समझती।” तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी अभिनेत्री फिल्म की स्प्रिप्ट भी लिख रही हैं। उन्होंने कहा कि इसमें नैतिकता, जीवन की मूल भावना जैसे मुद्दों को छुआ जाएगा लेकिन यह इस तरह से किया जाएगा कि यह दुखद, या उबाउ ना लगे। कंगना ने कहा कि वह अपने नये बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स के तले फिल्म का निर्माण करेंगी। फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू होगी और २०१८ के आखिर में यह रिलीज होगी।