नई दिल्ली,पिछले कई दिनों से धुसपैठ की हरकत करके भारतीय चौकियों और बार्डर स्थित गांव को निशाने बने रहे पाकिस्तान को एक बार फिर सेना ने उसके तरीके से जबाव दिया है।सेना ने फिर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया हैं अंतर सिर्फ इतना हैं कि इस बार घुसकर नहीं बल्कि अपनी सीमा से ही रॉकेट लॉचर और एंटी टैंक मिसाइल की मदद से कई चौकियों को तबाह कर दिया है।सेना ने मात्र २४ सेंकड में लगातार १६ गोले दागकर पाकिस्तानी चौकियों को जमीनदोज कर दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए मंगलवार को सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अशोक नरुला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादियों की मदद करता है और उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान अपनी इन हरकतों से बाज आए, सेना ने नौशेरा में अपनी कार्रवाई का ३० सेकेंड का वीडियो जारी किया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सेना ने पाकिस्तानी सेना की पोस्ट पर एक के बाद एक लगातार १० से १२ धमाके किए, जिनमें पाकिस्तानी पोस्ट पूरी तरह से तबाह हो गई। सेना ने पाकिस्तानी पोस्ट के बंकरों को निशाना बनाया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया।
रक्षा विशेषज्ञों को मानना है कि इस हमले में भारत ने करीब २० पाकिस्तानी सेना के जवानों को मार गिराया होगा, अशोक नरुला ने बर्फ पिघलने और पास के खुलने से घुसपैठ की घटनाएं बढ़ने की आंशका जाता दी है। भारतीय सेना के कहा कि वो कश्मीर में शांति चाहते हैं, लेकिन अपनी रक्षा के मामले में कोई किसी तरह का समझौता नहीं करेगी। भारतीय सेना की इस कार्रवाई का सीधा मतलब है कि भारत ये बताना चाहता है कि वो कश्मीर में घुसपैठ के मुद्दे पर चुपचाप नहीं बैठेगा और दुश्मन पर खुलकर कार्रवाई होगी।भारत ने बीते साल उरी हमले के ११ दिन बाद २९ सितंबर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था, जिसमें कई आतंकियों को मार गिराया गया था, आपको बता दें कि १८ सितंबर को जम्मू और कश्मरी के उरी में सेना के कैंप पर हमला हुआ था जिसमें भारतीय सेना के १९ जवान शहीद हो गए थे, भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चारों हमलावरों को मार गिराया था। सेना की इस जबावी कार्रवाई के बाद राजनैतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया भी आने शुरु हो गई हैं मोदी सरकार में सहयोगी शिवसेना ने सेना की कार्रवाई की तारिफ करते हुए कहा कि अब रुकना नहीं हैं अब लौहार में जाकर तिरंगा लहराना है।वहीं इस हमले के बाद पाक पूरी तरह तिलमिला गया है।