वाशिंगटन,लगता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के बीच सबकुछ ठीक ठाक नहीं है। बताया जा रहा है कि इजराइल एयरपोर्ट मेलानिया ने ट्रंप का हाथ जोर से झटक दिया था। उसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद लोग इस तरह की अटकलें लगा रहे हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे पर निकले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के छोटे से वीडियो में दिखाया गया है कि जिस समय बेन गुरियों एयरपोर्ट पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा के साथ रेड कार्पेट पर चलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया की ओर हाथ बढ़ाया कि मेलानिया ने कैमरों की परवाह किए बगैर उनका हाथ झटक दिया। सोशल मीडिया में इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्रंप के आलोचकों को जहां एक और मौका मिल गया तो वहीं माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर लोगों का सारा ध्यान इस अमेरिकी दंपत्ति पर ही लगा रहा। लेकिन, इन दोनों के बीच इस तरह का यह वीडियो पहली बार सामने नहीं आया है। इससे पहले जनवरी में ट्रंप और मलेनिया का वह वीडियो सामने आया था जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे ही मेलानिया की ओर से मुंह फेरा, मेलानिया की मुस्कुराहट ठीक उसी क्षण गुस्से में बदल गई थी। ट्वीटर पर उसके बाद फ्री मेलानिया अभियान चलाया गया था और वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया था। मेलानिया के साथ विवाद कोई नया नहीं है। वह अक्सर पीछे विवादों में रही है। न्यूयॉर्क के एक एक टैबलॉइड ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की नग्न तस्वीरें प्रकाशित कर विवाद खड़ा कर दिया था। यह तस्वीर समलैंगिंक संबंधों के सेंस वाली थी, जो १९९० के दशक में मेलानिया ने एक अन्य महिला मॉडल के साथ २५ साल की उम्र में खिंचवायी थी। तब मेलानिया मिलान की एक एमी हुआ करती मॉडल थीं।