ढाका, मंगलवार को बांगलादेश में पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री और बंगलादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) की चेयरमैन खालिदा जिया के कार्यालय पर छापेमारी की। ढाका पुलिस की एक टीम ने दो बार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के कार्यालय पर करीब दो घंटे तक छापेमारी की। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जिया के कार्यालय पर छापा कोर्ट की ओर से जारी सर्च वारंट के बाद की गई है।
पुलिस ने कहा कि श्रीमति जिया के कार्यालय में राष्ट्र विरोधी दस्तावेज होने के शक के आधार पर छापेमारी की गई है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि छापेमारी के दौरान कार्यालय से कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं कि नहीं। गौरतलब है कि बंगलादेश में मुख्य विक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया पर खिलाफ राष्ट्रदोह एवं हिंसा भड़काने से संबंधित ११ मामलों की सुनवाई चल रही है।