नई दिल्ली, रेनू सती पेटीएम बैंक की पहली सीईओ बनी है। उत्तराखंड के चमोली जिले के झाली मठ गांव की वह मूल निवासी हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने उनके नाम की स्वीकृति प्रदान कर दी है। ४० वर्षीय रेनू सती पिछले कई सालों से दिल्ली में रह रही है। वह पिछले १३ साल से पेटीएम के कारोबार से जुड़ी हुई हैं।