नर्मदा पवित्र जल में समाहित हो गये नर्मदा सेवक के अवशेष
भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वर्गीय अनिल दवे के अनुज अभय दवे एवं परिवार के सदस्यों ने स्वर्गीय दवे की अस्थि का आज बांद्राभान में नर्मदा के पवित्र जल में विर्सजन किया। मुख्यमंत्री चौहान आज प्रात: बांद्राभान पहुँचे। उन्होंने स्वर्गीय दवे के परिजन के साथ अस्थि संचय किया। वैदिक रीति के अनुसार समस्त क्रियाएँ संपन्न […]