लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल कर 74 अधिकारियों का तबादला किया है। इन अधिकारियों में शशि प्रकाश गोयल का नाम सबसे प्रमुख है, जो अब तक प्रतीक्षारत थे। गोयल को सीएम का प्रमुख सचिव बनाने के साथ नागरिक उड्डयन एवं राज्य सम्पत्ति और प्रोटोकॉल विभाग का काम दिया गया है। पिछले 2 महीने में यह चौथा मौका है जब इतने बड़े स्तर पर आईएएस अफसरों का तबादला किया गया। इससे पहले 3 मई को 25 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। वहीं 26 अप्रैल को 84 आईएएस और 54 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था।
सूची इस प्रकार है
चन्द्र प्रकाश को सदस्य राजस्व परिषद लखनऊ को एपीसी का अतिरिक्त प्रभार,प्रतीक्षारत शशिप्रकाश गोयल को प्रमुख सचिव सीएम ,नागरिक उड्डयन और राज्य समपत्ति तथा प्रोटोकाल,कुमार कमलेश प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन,होमगार्ड,उप्र पुनर्गठन समन्वय,नगर विकास,नगरीय रोजगार,एवं गरीबी उन्नमूलन से उप्र पुनर्गठन समन्वय विभाग लिया गया,जितेन्द्र कुमार प्रमुख सचिव माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा को प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन तथा उप्र पुनर्गठन समन्वय एवं भाषा विभाग, संजय अग्रवाल अपर मु य सचिव ऊर्जा विभाग,अध्यक्ष उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड,उप्र राज्य उत्पादन एवं पारेषण निगम,जल विद्युत निगम उप्र को अपर मु य सचिव माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा,आलोक कुमार प्रथम प्रतीक्षारत को प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग,अध्यक्ष उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड,उप्र राज्य उत्पादन एवं पारेषण निगम,जल विद्युत निगम उप्र,सदाकान्त अपर मु य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन,भाषा तथा लोकनिर्माण विभाग को अपर मु य सचिव लोकनिर्माण विभाग, मुकुल सिंघल प्रमुख सचिव हथकरघा,एवं वस्त्रोद्योग,नियोजन,कार्यक्रम किृयान्वयन,तथा रेशम विभाग,एवं महानिदेशक राज्य नियोजन संस्थान को प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, अमित मोहन प्रसाद निवेश आयुक्त उप्र नई दिल्ली एवं सीईओ नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा तथा एमडी नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन को सीईओ नोएडा तथा एमडी नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन, देवाशीष पाण्डा प्रमुख सचिव गृह,गोपन,पासपोर्ट,वीजा,करागार एवं सतर्कता,एवं अपर स्थानिक आयुक्त उप्र नई दिल्ली को निवेश आयुक्त एवं स्थानिक आयुक्त, उप्र नई दिल्ली तथा सीईओ ग्रेटर नोएडा का अतिरिक्त प्रभार, अरविन्द कुमार प्रमुख सचिव राजस्व,राहत आयुक्त,चकबंदी आयुक्त को प्रमुख सचिव गृह,गोपन,पासपोर्ट,वीजा,करागार एवं सतर्कता,डॉ.रजनीश दुबे प्रमुख सचिव सूक्ष्म,लघु,मध्यम, उद्योग,निर्यात प्रोत्साहनको प्रमुख सचिव राजस्व, राहत आयुक्त,चकबन्दी आयुक्त, दीपक त्रिवेदी अपर मु य सचिव ग्रा य विकास एवं आबकारी को अपर मु य सचिव आबकारी,एंव सूक्ष्म,लघु,मध्यम उद्योग,निर्यात प्रोत्साहन,एनएस रवि अपर मु य सचिव सचिवालय प्रशासन,महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण सस्थान लखनऊ को अपर मु य सचिव ग्रा य विकास, महेश कुमार गुप्ता प्रमुख सचि पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग जन कल्याण तथा आयुक्त दिव्यांग जन को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार, सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण को प्रमुख सचिव वित्त का अतिरिक्त प्रभार,अजय कुमार सिंह प्रथम सचिव बेसिक शिक्षा को सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग,नीना शर्मा आयुक्त ग्रा य विकास को सचिव नियोजन, पार्थसारथी सेन शर्मा सचिव मु यमंत्री को आयुक्त ग्रा य विकास,प्रतीक्षारत संतोष यादव सचिव महिला कल्याण, प्रतीक्षारत डॉ.हरिओम को सचिव सामान्य प्रशासन, दीपक अग्रवाल प्रतीक्षारत को सचिव राजस्व, रूद्र प्रताप सिंह प्रतीक्षारत को विशेष सचिव लघु,सूक्ष्म,मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन, डॉ.बलकार सिंह डीएम जौनपुर को विशेष सचिव भूतत्व एवं ानिकर्म तथा निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म, सर्वज्ञराम मिश्रा विशेष सचिव पर्यटन,एवं एमडी राज्य पर्यटन विकास निगम को जिलाधिकारी जौनपुर,अखण्ड प्रताप सिंह डीएम कौशा बी को विशेष सचिव पर्यटन,एवं प्रबन्ध निदेशक राज्य पयर्टन विकास निगम, मनीष कुमार वर्मा अपर मु य कार्यपालक अधिकारी नोएडा को डीएम कौशा बी, रणवीर प्रसाद से आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा,वस्त्रोद्योग,एमडी केस्को,यूपीएसआईडीसी एव उप्र लधु उद्योग निगम एवं आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानुपर को एमडी यूपीएसआईडीसी एव उप्र लधु उद्योग निगम एवं आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानुपर,पीके महान्ति कमिश्नर कानपुर,श्रमायुक्त,एमडी वित्त विकास निगम कानुपर को आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा,वस्त्रोद्योग का अतिरिक्त प्रभार,आशुतोष निरंजन डीएम गोण्डा को एमडी केस्को तथा अउप्र लघु उद्योग निगम कानुपर नगर,जेबी सिंह परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र प्राधिकारी तथा सचिव राज्य बालक अधिकार संरक्षण आयोग उप्र को डीएम गोण्डा, के बालाजी डीमए औरैया को परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र प्राधिकारी,जय प्रकाश सगर विशेष सचिव राजस्व को डीमए औरैया,विवेक डीएम फैजाबाद को विशेष सचिव गृह,संतोष कुमार राय विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म को डीएम फैजाबाद,चदं्र विजय सिंह स्थानांतरणाधीन को सीडीओ गाजीपुर, डॉ.रूपेश कुमार डीएम ललितपुर को विशेष सचिव पर्यावरण एवं निदेशक पर्यावरण, मानवेन्द्र सिंह अपर आयुक्त चित्रकूट मण्डल को डीएम ललितपुर,डॉॅ.अनिल कुमार विशेष सचिव अवस्थापना,एवं औद्योगिक विकास,एनआरआई विभाग,संयुक्त प्रबन्ध निदेशक पिकप और संयुक्त अधिशासी निदेशक उद्योग बन्धु को निदेशक भूमि अध्याप्ति राजस्व परिषद, श्रीमती मोनिका रानी, डीएम चित्रकूट को विशेष सचिव अवस्थापना,एवं औद्योगिक विकास,एनआरआई विभाग,संयुक्त प्रबन्ध निदेशक पिकप और संयुक्त अधिशासी निदेशक उद्योग बन्धु,शिवाकान्त द्विवेदी विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा को डीएम चित्रकूट, सुहास एलवाई डीएम आजमगढ़ को विशेष सचिव आबकारी, चन्द्रभूषण सिंह अपर आयुक्त आबकारी को डीएम आजमगढ़,दिव्यगिरी प्रकाश सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद इलाहाबाद को अपर आयुक्त आबकारी इलाहाबाद, के विजयन पंडियन एमडी उप्र अनसूचित जाति वित्त विकास निगम लखनऊ को उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण, गोविन्द राजू एनएस डीएम बलिया को विशेष सचिव ग्रा य विकास,निदेशक सोशल आडिट, सुरेन्द्र विक्रम विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रिानिक्स को डीएम बलिया,चन्द्रभानु गोस्वामी विशेष सचिव नियोजन को उपाध्यक्ष इलाहाबाद विकास प्राधिकरण, एस राजलिंगम डीएम सुल्तानपुर को विशेष सचिव वाणिज्य कर-मनोरंजन कर, हरेन्द्रवीर सिंह विशेष सचिव वाणिज्य कर-मनोरंजन कर को डीएम सुल्तानपुर, वैभव श्रीवास्तव डीएम अ बेडकरनगर को विशेष सचिव अल्पसं यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ,अखिलेश सिंह अपर आवास आयुक्त को डीएम अ बेडकरनगर,अजय यादव उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण को विशेष सचिव नियोजन, गयाप्रसाद अपर आयुक्त मेरठ को उपाध्यक्ष हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण, यशु रूस्तगी सीडीओ शामली को सीडीओ मथुरा,रवीश गुप्ता सीडीओ बलरामपुर को सीडीओ फैजाबाद,ए दिनेश कुमार सीडीओ चित्रकूट को सीडीओ झांसी, डॉ.अरविन्दम भटटाचार्य विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं अपर निदेशक प्रशासन एसजीपीजीआई को अपर निदेशक प्रशासन एसजीपीजीआई,मनोज मिश्र विशेष सचिव संस्कृति एव निदेशक संस्कृति को सचिव संस्कृति, हीरालाल प्रबन्ध निदेशक यूपी डेस्को को विशेष सचिव संस्कृति एव निदेशक संस्कृति,प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव विशेष सचिव सिंचाई एवं जलसंसाधन को एमडी यूपी डेस्को,प्रतीक्षारत धीरज कुमार को निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद, अमृत त्रिपाठी विशेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण को विशेष सचिव वित्त, अब्दुल समद नगर आयुक्त गाजियाबाद को निदेशक मिडडेमील प्राधिकरण,श्रीमती शारदा सिंह विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा,अपर निदेशक प्रशासन चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय को विशेष सचिव आयुष, शमीम अहमद खान विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा को वर्तमान पद के साथ अपर निदेशक प्रशासन चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय,सुरेश कुमार सिंह मु य कार्यपालक अधिकारी उप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को एमडी उप्र सहकारी चीनी मिल संघ, सुधेश कुमार ओझा निदेशक सूचना एवं जनस पर्क को मु य कार्यपालक अधिकारी उप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण,राहुल पाडेय ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संतकबीर नगर को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर,श्रीमती कृृतिका ज्योत्सना ज्वाइंट मजिस्टे्रेट संतकबीरनगर को ज्वांइट मजिस्टे्रेट गोरखपुर,श्रीमती नेहा प्रकाश सीडीओ अ बेडकरनगर को विशेष सचिव जल संसाधन एवं परती ाूमि विकास बनाया गया है। मृत्युजंय कुमार नारायण से सचिव राज्य स पत्ति,नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है जबकि वह सचिव मु यमंत्री बने रहेंगे। इसके अलावा प्रमोद कुमार अपर मु य निर्वाचन अधिकारी एवं विशेष सचिव निर्वाचन को उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण बनाया गया है।