मुंबई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के अलीबाग स्थित डिफॉल्टेर विजय माल्या का एक फार्म हाउस जब्त कर लिया है। ईडी ने पिछले सितंबर में बीच के पास 17 एकड़ में फैले इस फार्म हाउस को धनशोधन निवारण कानून के प्रावधानों के तहत अस्थाई रूप से जब्त किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने अप्रैल में वहां रह रहे लोगों को जगह खाली करने का आदेश दिया था।
ईडी ने एक बयान में कहा कि यह संपत्ति मांड्वा फार्म्स प्रा। लि। की है जिस पर माल्या का नियंत्रण है। एजेंसी के मुंबई कार्यालय की एक टीम ने गुरुवार को फार्म हाउस पर जब्ती संबंधी आदेश चिपकाया। महाराष्ट्र के रायगढ़ में अलीबाग की इस संपत्ति की पंजीकृत कीमत 25 करोड़ है जबकि बाजार मूल्य 100 करोड़ रूपये से ज्यादा है। इसमें कहा गया है कि मांड्वा फार्म्स प्रा.लि. ने अस्थाई जब्ती के ईडी के आदेश के खिलाफ अपीलीय प्राधिकरण में अपील की थी। प्राधिकरण ने दो दिन पहले ही आवेदन को खारिज कर दिया था।