नई दिल्ली, कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ने भारत से अपना कारोबार समेटने का फैसला लिया है। साल के अंत तक कंपनी कारों की बिक्री बंद कर देगी और केवल निर्यात करने पर केंद्रीत हो जाएगी।
कंपनी के इस फैसले से भारत में स्पार्क, बीट, एवियो, शेवरले, क्रूज और ट्रेल ब्लेजर की बिक्री बंद हो जाएगी। कंपनी निर्यात पर फोकस करेगी और बिक्री को वह साल के अंत तक पूरी तरह से बंद कर देगी। कंपनी ने अपना हल्लोल प्लांट शेवरले बेच दिया है। अब जनरल मोटर्स की शेवरले कार तालेगांव प्लांट में बनेगी और निर्यात होगी।