नई दिल्ली,भारतीय रेलवे जल्द ही अपने नये प्रारूप में ई-निविदा प्रणाली को जारी करेगा। इसमें कई नये आयाम जोड़े गये हैं और इससे उसके साथ जुड़े 60 हजार से अधिक कारोबारियों को बेहतर डिजिटल भागीदारी में मदद मिलेगी। इस नई प्रणाली में कोई भी ठेका देने के लिये निविदा भी ऑनलाइन मंगाई जायेगी और निविदा प्राप्त होने से लेकर ठेका देने तक पूरी प्रणाली इलेक्ट्रानिक तरीके से ही काम करेगी। इसमें पूरी प्रक्रिया कागजरहित होगी। रेल मंत्रालय में ई-प्रणाली का कामकाज देखने वाले एक अधिकारी के मुताबिक इस प्रणाली को अधिक सक्षम और पारदर्शी बनाने के लिये ठेका लागत का ऑनलाइन रिफंड, शुरआती जमा राशि, ऑनलाइन पंजीकरण समाप्त करना और ज्यादा बैंकों को भुगतान गेटवे से जोड़ने का काम इस समय किया जा रहा है। इसके साथ ही ई-प्रणाली के नये डिजाइन में और भी कई तरह की सुविधायें होंगी।