पाली, गुंदोज पुलिस चौकी के निकट गुरुवार सुबह एक बारात से भरी बस ट्रक से टकरा गई, जिससे एक की मौत हो गई और दस लोग घायल हो गए। हादसा ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। हादसे में पावा (तख्तगढ़) निवासी राजू पुत्र शंकरलाल मीणा की मौत हो गई तथा दस लोग घायल हो गया। इन्हें उपचार के लिए गुंदोज अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन जनों को पाली रेफर किया गय।