नई दिल्ली,मंगलवार को देश की दो पार्टी के वरिष्ट नेताओं के घर पर हुई छापेमारी की घटना के बाद राजनीति होनी शुरु हो गई हैं,इस बीच दोनों नेता इस कार्रवाई को बदले की कार्रवाई कह रहे है।इस बीच बुधवार को छापेमारी की कार्रवाई पर बयान देते हुए कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर केन्द्राह्म्य जांच ब्यूरो (सीबीआई) और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई पर कहा कि पुख्ता सबूत होने पर ही राजस्व विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई कार्रवाई करते हैं। जेटली ने केन्द्राह्म्य प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के स्वच्छ धन अभियान के लिए नए पोर्टल का शुभारंभ करने के मौके पर इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि पुख्ता सबूत होने पर ही कार्रवाई की जाती है।
उन्होंने कहा कि फर्जी कंपनियां बनाने वाले बच नहीं सकते। हालांकि इस दौरान उन्होंने न तो चिदंबरम और न ही लालू प्रसाद यादव का नाम लिया। मंगलवार सुबह कार्ति चिदंबरम और यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। यादव और उनके परिवार द्वारा किए गए भूमि सौदे के मामले में जहां आयकर विभाग ने दिल्ली, गुडग़ांव और रेवाड़ी में 22 स्थानों पर छापेमारी की है, वहीं चिदंबरम और उनके पुत्र के चेन्नई स्थित आवास समेत कई अन्य ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है।