जबलपुर, जूम एयरलाइंस द्वारा जबलपुर से कोलकाता की विमान सेवा आगामी ३० मई से प्रारंभ की जाएगी साथ ही जबलपुर से पुणे की फ्लाइट भी 16 अगस्त से प्रारंभ की जाएगी यह जानकारी सांसद राकेश सिंह ने देते हुए बताया कि लगातार किये गए प्रयासों के परिणामस्वरूप जबलपुर से कलकत्ता व पुणे की हवाई सेवा का मार्ग लगभग खुल गया है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीने से सांसद श्री सिंह ने जूम एअरलाइंस से चर्चा कर जबलपुर से कलकत्ता व जबलपुर से पुणे की फ््लाइट चालू करने के बारे में आग्रह किया था तथा बताया था कि ये दोनों ही मार्ग एअरलाइंस के लिए अत्यंत लाभकारी रहेंगे और जबलपुर के लोगों को इन दोनों मार्ग में कनेक्टिविटी भी उपलब्ध होगी और इस आशय की रिपोर्ट भी जूम एअरलाइंस को सौंपी थी।
सांसद सिंह ने कहा कि जबलपुर के लोगों को देश के दो बड़े महानगरों से जुड़ने के साथ-साथ जबलपुर के विकास की गति तीव्र हो जायेगी। इस तरह एक ओर जहां जबलपुर को पर्यटन का लाभ मिलेगा वहीं जबलपुर में औद्योगिक संभावनायें बलवती होंगी तथा शहर के युवाओं को भी अनेकों रोजगार संबंधित अवसर इनके माध्यम से प्राप्त होंगे।