ग्वालियर, भीषण गर्मी में अब ट्रेनों के एसी कोच के एसी भी हॉफने लगे है। बीती रात महाकौशल एक्सप्रेस की एसी कोच का एसी फेल होने पर परेशान यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। बाद में एसी सहीं होने के बाद ही यात्रियों ने ट्रेन को आगे बढने दिया। जानकारी क अनुसार महाकौशल एक्सप्रेस जैसे ही दिल्ली से चली तभी एसी कोच बी-२ के एसी ने काम करना बंद कर दिया एसी बंद होने से कोच में सवार यात्री गर्मी से बेहाल हो गए। यात्रियों ने एसी खराब होने की सूचना आगरा में दी तो वहां एसी को ठीक किया जैसे ही ट्रेन ग्वालियर की ओर चली एसी फिर खराब हो गया। ट्रेन के ग्वालियर पहुंचते ही एसी कोच के यात्रियों ने प्लेटफार्म पर हंगामा कर एसी दुरस्त करने की माग की स्थानीय रेल अधिकारियों ने एसी झांसी में सही करने को कहा तो यात्री विफर गए और ट्रेन को रोके रखा बाद में एसी ठीक होने पर ट्रेन को झांसी की ओर रवाना किया गया।