जबलपुर,नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के पूर्णता समारोह में अमरकंटक जा रही एक बस डिण्डौरी के पास पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि २० लोग घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे में घायल दो युवकों को अधिक चोट होने के कारण जबलपुर रिफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज डिंडौरी करंजिया अस्पताल में चल रहा है। बस उमरिया जिले के मानपुर से यात्रियों को लेकर जा रही थी। इस हादसे में कटनी जिले के दो पंचायत सचिव मानपुर निवासी एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने कुछ देर के ट्रेफिक बंद कर बहाल करने काफी मशक्कत की।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरिया के मानपुर इलाके से यात्रियों को अमरकंटक ले जाकर जा रही बस क्रमांक यूपी/९३/एटी/९६६३ डिंडौरी के करंजिया थानान्तर्गत रामनगर गांव में सुबह ४.४० बजे रामनगर पुलिया के पास मंदिर मोड़ पर पुलिया तोड़ते हुए नीचे गिरकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार राजेश साहू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां पनसुकरा के पंचायत सचिव आशाराम साहू एवं विलायतकला के पंचायत निवासी आजाद तिवारी निवासी कटनी सड़क के किनारे खड़े हुए थे तभी सामने से आ रही बस पलटी और ये भी बस की चपेट में आ गए। जबकि बस में सवार २० यात्री घायल हुए हैं। घायलों में से दो गंभीर है, जिन्हें जबलपुर रिफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए थे, जिन्हें डिंडौरी के करंजिया अस्पताल पहुंचाया गया।