अशोकनगर, एडीएफसी बैंक के गार्ड ५० वर्षीय लखन रघुवंशी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पत्नी को गोली मारने के बाद उसने मकान में रह रहे किराएदार विकास जैन को गोलियों से छलनी कर दिया। विकास जैन के भाई संजय ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने उसे भी गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना लगभग २ बजे की है कि गार्ड के सिर पर जैसे अचानक खून सवार हो गया हो उसने पहले पत्नी शीला की गोली मारकर हत्या की उसके बाद उसी मकान में रहने वाले व्यापारी विकास जैन और उसके भाई संजय जैन गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद उसने आसपास किसी को नहीं आने दिया, वह लगातार फायर करता रहा। घटना की सूचना मिलने के डेढ़ घंटे बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने वाली थी तो उसने पुलिस गाड़ी का सायरन सुनकर स्वयं को गोली मार ली। पुलिस ने घटनास्थल पर आकर जिन्हें गोली लगी थी उन्हें अस्पताल भेजा। अस्पताल में इन चारों को मृत घोषित कर दिया गया। गार्ड क्यों उत्तेजित हुआ और उसने उत्तेजना में इतने सारे लोगों को एक साथ गोली मारी। इसके कारण का पता अभी तक नहीं चल सका है ।
.