अशोकनगर,शनिवार की सुबह सराफा बाजार में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में आग लग गई। जिसमें करीब डेढ से दो लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका बताई जा रही है। हालांकि समय पर सूचना मिलने के कारण कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। बरना आग और विक्राल रूप धारण कर सकती थी। सराफ बाजार में मुकेश कुमार निर्मल कुमार जैन की आभूषणों की दुकान है। सुबह करीब छह बजे लोगों ने दुकान में से धुंआ निकलते देखा जिसकी सूचना तुरंत दुकान मालिक तक पहुंचाई गई। सूचना मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंच गया और ताला खोलकर आग बुझाने की कोशिश की गई। आगजनी में दुकान में रखा कीमती सामान शोकेस कुर्सी टेबिल फर्नीचर के अलावा सोने चांदी के कीमती आभूषणों को नुकसान पहुंचा है। माना जा रहा है कि आगजनी की घटना शार्ट सर्किक के कारण हुई होगी। दुकानदार द्वारा करीब दो लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही गई है।