लखनऊ, प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था से जुड़े आईपीएस संवर्ग के 39 आलाधिकारियों का तबादला कर दिया। इस उलटफेर में कई जोन के आईजी और डीआईजी बदले गए हैं। वहीं कई अपर पुलिस महानिदेषक (एडीजी) का भी तबादला किया गया। नयी व्यवस्था के तहत अब जोन की जिम्मेदारी एडीजी के कंधों पर डाली गयी है।
जारी सूची के मुताबिक एडीजी प्रषिक्षण विष्वजीत महापात्रा को एडीजी वाराणसी जोन, एडीजी पुलिस अकादमी मुरादाबाद आनन्द कुमार को एडीजी मेरठ जोन, आईजी-एडीजी मेरठ जोन अजय आनन्द को एडीजी आगरा जोन, एडीजी पीटसी मुरादाबाद बृजराज मीणा को एडीजी बरेली जोन, एडीजी अपराधी अभय कुमार प्रसाद को एडीजी लखनऊ जोन, एडीजी प्रषिक्षण बीके मौर्य को एडीजी रेलवे, एडीजी एसआईटी आरके विष्वकर्मा्र को एडीजी पीएसी लखनऊ, एडीजी होमगार्ड डीएल रत्नम को एडीजी प्रषिक्षण, एडीजी फायर यषवीर सिंह को एडीजी होमगार्ड, एडीजी विषेष जांच चन्द्र प्रकाष प्रथम को एडीजी अपराध तथा एडीजी कारागार प्रषासन जीएल मीणा को एडीजी विषेष जांच बनाया गया है।
इसके अलावा आईजी लखनऊ जोन ए. सतीष गणेष को आईजी पीएसी भेजा गया है। आईजी रेलवे इलाहाबाद एलवी एन्टनी देव कुमार को आईजी रेलवे के साथ आईजी पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईजी सुरक्षा अषोक मुथा जैन को आईजी आगरा, आईजी पीएसी एसके भगत को आईजी बरेली, आईजी फूड सेल जय नारायण सिंह को आईजी लखनऊ रेंज, आईजी पीएसी पूर्वी जोन आलोक सिंह को आईजी कानपुर रेंज, आईजी अभिसूचना राजेष कुमार श्रीवास्तव को आईजी फैजाबाद रेंज, आईजी अपराध भगवान स्वरूप श्रीवास्तव को सचिव गृह, आईजी बरेली जोन विजय प्रकाष को आईजी पीएसी लखनऊ, आईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ एसबी षिरोडकर को आईजी स्थापना, आईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन एन. पदमजा चैहान को आईजी कार्मिक, आईजी आगरा जोन सुजीत पाण्डेय को आईजी प्रषासन लखनऊ, आईजी रेलवे अमिताभ यष को आईजी एसटीएफ, यहां तैनात राम कुमार को आईजी मेरठ, प्रतीक्षारत चल रहे आईजी विनोद कुमार सिंह को आईजी रेलवे बनाया गया है। वहीं आईजी संजय सिंघल का पूर्व में किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है।
वहीं डीआईजी बरेली परिक्षेत्र आषुतोष कुमार को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन, डीआईजी बस्ती लक्ष्मी नारायण को इसी पद पर अभिसूचना लखनऊ, डीआईजी वाराणसी विजय भूषण को लखनऊ तथा डीआईजी कानपुर राजेष मोदक डी. राव को डीआईजी यातायात लखनऊ बनाया गया है।