भोपाल,मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने हाईस्कूल व हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए। देवप्रकाश मांझी ने 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान पाया है। वहीं 12वीं गणित में सम्यक जैन ने पहला स्थान पाया। रिजल्ट सीएम हाउस में घोषित किया गया। इस बार दोनों एग्जाम की मेरिट लिस्ट में 176 स्टूडेंट्स शामिल हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स का सम्मान किया। इससे पहले स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स पर फूलों की बारिश की गई।रिजल्ट के साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया। री-टोटलिंग नाम से लॉन्च इस ऐप के जरिए स्टूडेंट्स अपने मार्क्स देख सकेंगे और दोबारा कॉपी चेक कराने के लिए अप्लाई भी कर सकेंगे। यह पहला मौका रहा, जब माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के दोनों रिजल्ट सीएम की मौजूदगी में एक साथ घोषित हुए। स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दीपक जोशी, माशिमं के चेयरमैन एसआर मोहंती भी इस मौके पर मौजूद रहे।
माशिमं की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 18 लाख 74 हजार 321 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इसमें से 7 लाख 18 हजार 158 परीक्षार्थी ने 3 हजार 518 परीक्षा केंद्रों में हायर सेकंडरी तो 11 लाख 56 हजार 163 परीक्षार्थी 3 हजार 851 परीक्षा केंद्रों में हाईस्कूल के परीक्षा में शामिल हुए। एक मार्च से 12वीं व 2 मार्च से 10वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी।12 वीं में विदिशा के संयम जैन ने टॉप (गणित) किया है, जबकि हिमांशु शर्मा दूसरे नंबर पर रहीं।तीसरी पोजिशन पर अदिति जैन रहीं।10 वीं में देवप्रकाश मांझी नंबर-1 पोजिशन पर रहे। दूसरे नंबर पर होशंगाबाद के जयंत पटेल रहे। इस वर्ष दोनों परीक्षाओं में करीब 19 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।तनाव होने पर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर नंबर 1800-233-0175, 0755-257048 और 2570258, मोबाइल फोन नंबर 9424495482 व 9424495483 जारी किए गए हैं।