कांकेर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षाबल के दल ने नक्सलियों को गोलीबारी का जवाब देते हुए खदेड़ दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बांदे थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुरेनार और कन्हारगांव के बीच नक्सलियों ने बीएसएफ के दल पर हमला कर दिया। सुरक्षाबल ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ की 171वीं बटालियन के दल को बांदे थाना क्षेत्र में बन रही सड़क की सुरक्षा के लिए आज रवाना किया गया था। यह सड़क बांदे से इरपानार के मध्य बनाई जा रही है। सुरक्षाबल के जवान जब गश्त पर थे तब नक्सलियों ने दल पर हमला कर दिया। इसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई। क्षेत्र में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही सुकमा में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के शिविर पर हमला कर 19 जवानों को मार दिया था।