रायपुर,बस्तर में सुरक्षाबलों और सरकार की सख्ती और हमले की आशंका को देखते हुए नक्सलियों ने अब अपना स्थान बदल कर राजनांदगांव जिले से कवर्धा होते हुए अमरकंटक के जंगल पट्टी में पलायन शुरू कर दिया है।
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के जंगलों से निकलकर गडचिरोली, बालाघाट डिवीजन में नक्सलियों की आवाजाही बड़ी तेज हो गई है। नक्सली हमले के बाद अब गढ़चिरौली बालाघाट से राजनांदगांव, कवर्धा, चिल्पी घाटी और अमरकंटक के जंगलों की ओर लगभग 200 किलोमीटर क्षेत्र में नक्सलियों ने अपने नए ठिकाने खोजने और वहां पर शरण लेने की जानकारी प्राप्त हो रही है। सूत्रों के अनुसार मिलिट्री दलम के प्रशिक्षित हमलावर नक्सली काफी अत्याधुनिक हथियारों के साथ इस तरफ बढ़ने से लगभग 18 सौ से ज्यादा गांव के नक्सली प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।