नई दिल्ली, ईवीएम में टैम्परिंग पर चले आ रहे विवाद पर चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में सभी राजनीतिक पार्टियां ईवीएम मुद्दे पर केंद्रीय चुनाव आयोग के सामने अपनी राय रखेंगी। राजनीतिक पार्टियां वीवीपैट की व्यवस्था होने तक मतपत्रों से चुनाव करवाने की मांग कर रही हैं। इस सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विधायक सौरभ भारद्वाज करेंगे। ईवीएम से छेड़छाड़ के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि वह ईवीएम की आरओएम की मदद से ईवीएम टैम्परिंग को साबित करके दिखा देंगे। आप राष्ट्रीय चुनाव आयोग से मांग करने वाली है कि आयोग सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों और आयोग के विशेषज्ञों को मिलाकर एक कमिटी का गठन करे। पार्टी कमिटी के सामने ईवीएम टैम्परिंग साबित कर सकती है।
इस मुद्दे पर पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ के बारे में बात करते वक्त दो सवाल सामने आते हैं। पहला सवाल यह है, क्या ईवीएम से छेड़छाड़ हो सकती है? जिसका जवाब दिल्ली विधानसभा में किए गए डेमो के द्वारा दिया गया जिसे पूरे देश ने देखा। अब दूसरा सवाल यह है कि क्या हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई है? इसे साबित करने के लिए हमें चुनाव आयोग से सहयोग की जरूरत होगी।