कोरबा, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ की 21 कड़ी का प्रसारण रविवार 14 मई को सवेरे 10.45 बजे से राज्य में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ प्रसारित किया जायेगा। आमनागरिकों को गोठ सुनने हेतु विभिन्न स्थानों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। कलेक्टर पी. दयानंद ने नगर निगम आयुक्त, सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इसके श्रवण की समुचित व्यवस्था पूर्व की भांति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त नगर निगम ने श्री अजय अग्रवाल ने बताया कि कोरबा स्थित सियान सदन में इसके श्रवण की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम, गीतांजलि भवन पुराना बस स्टैंड कोरबा, हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित सामुदायिक भवन बालको, सरदार वल्लभभाई पटेल नगर स्थित जोन कार्यालय दर्री और बांकीमोंगरा में आनंदनगर स्थित सामुदायिक भवन में रमन के गोठ सुनने हेतु रेडियो, टीवी आदि की व्यवस्था की गई है।