रायपुर, 12 मई को प्रातः 11 बजे कांग्रेस भवन रायपुर में प्रदेश निर्वाचन अधिकारी एवं सांसद श्रीमती रजनी पाटिल जी की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, समस्त उपाध्यक्षगण, महामंत्रीगण, विधायकगण तथा जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों का संयुक्त बैठक आहूत की गयी है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं नेताप्रतिपक्ष मान. टी.एस. सिंहदेव सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
बैठक में संगठन चुनाव के तहत बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान की समीक्षा तथा चुनाव पर चर्चा की जावेगी। ज्ञात हो कि 15 मई 2017 सदस्यता फार्म पीसीसी कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि है। 30 मई 2017 से 15 अक्टूबर 2017 तक मतदान केन्द्र अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, एआईसीसी सदस्यों का चुनाव चार चरणों में संपन्न करा लिया जावेगा।