श्योपुर, श्योपुर जिले के कराहल थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी ट्राली पट जाने से 6 लोगों की मौत हो गई। और 16 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार भोटूपुरा गांव के लोग एक बारात में शामिल होकर ट्रैक्टर ट्राली से आ रहे थे। तभी रानीपुरा रोड कराहल के पास ट्राली हाइड्रेलिक प्रेशर से ट्राली पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तथा 16 लोग घायल हो गए। घटना का समाचार मिलतेही पुलिस मौके पर आ गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस हादसे में रामदास आदिवासी संजय विशा सोनी पुरत्र सीताराम रामहेत तथा एक अन्य की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव पीएम के लिए भेज हादसे के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।