रायपुर, आपका ज्ञान, आपका अनुभव न केवल राज्य के लिए, देश के लिए बल्कि दुनिया के लिए उपयोगी हो, ऐसा प्रयास होना चाहिए। आज आपको जो सम्मान यहां प्राप्त हो रहा है, उसके लिए आपकी सच्ची लगन और आपके परिवार का सहयोग भी महत्वपूर्ण रहा है। इसलिए आपके साथ ही आपके परिवारजनों को भी मेरी ओर से शुभकामनाएं और बधाई।
उक्त बातें मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने आज पंडित रविशंकर शुक्ल के 23वें दीक्षांत समारोह में कही। मेडल और उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डा. रमन सिंह ने कहा कि आपने जो कड़ी मेहनत इस मुकाम को पाने के लिए की थी वो सफल रहा। इसके लिए आप सभी को बधाई। आज से आप भविष्य की एक लंबी यात्रा पर निकल रहे हैं। आपका ज्ञान और आपके अनुभव न केवल देश के लिए बल्कि दुनिया के लिए उपयोगी बने, ऐसा प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के छात्र आज दुनिया के कोने-कोने में हैं और देश-दुनिया के विकास में अपनी महती भूमिका अदा कर रहे हैं, ऐसे में आज सफल होने वाले छात्र भी राज्य और देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि मन में ऐसा दृढ़ संकल्प हो कि आज जब वे शिक्षित होकर यहां से जाने वाले हैं तो उनकी उपयोगिता समाज के लिए भी हो। उन्होंने कहा हमें जो सफलता मिलती है उसके साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी तय हो जाती है। उन्होंने कहा कि विवि के छात्रों ने छत्तीसगढ़ को गौरान्वित किया है। उन्होंने कहा कि छात्र कड़ी मेहनत से सफल होता है, लेकिन इस सफलता में माता-पिता का आशीर्वाद और उनकी भी कड़ी मेहनत भी शामिल है। इसलिए आपके साथ आपके परिवारजनों को भी मेरी ओर से सुभकामनाएं और बधाई।