नई दिल्ली,देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को अच्छी खुशखबरी दी है। एसबीआई ने आज अपना होम लोन 0.1 फीसदी से 0.25 फीसदी तक सस्ता कर दिया है। एसबीआई ने होम लोन पर ब्याज की दरें 0.1 फीसदी से 0.25 फीसदी तक घटा दी। एसबीआई के होम लोन पर इंटरेस्ट रेट अब 8.60 फीसदी से घटकर 8.35 फीसदी हो गया है। इसके बाद एसबीआई का होम लोन इस समय सभी बैंकों में सबसे सस्ता हो गया है।
बैंक का होम लोन चौथाई फीसदी तक सस्ता होने से सीधे तौर पर आपके होम लोन की ईएमआई सस्ती होने जा रही है यानी हर महीने बड़ी बचत होगी। एसबीआई के कर्ज पर घटी हुई दरें 9 मई 2017 यानी कल से लागू हो जाएंगी। एसबीआई ने दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर होम लोन को 8.35 फीसदी सालाना कर दिया है। इसके बाद जहां एसबीआई का 30 लाख रुपये तक का होम लोन 8.35 फीसदी पर मिलेगा। वहीं इसके ऊपर एलिजिबल होम लोन ग्राहकों प्रधानमंत्री आवास योजना के स्कीम के तहत 2.67 लाख रु की इंट्रेस्ट सब्सिडी भी मिलेगी। अपने ग्राहकों के लिए होम लोन सस्ता करने के अलावा बिल्डर्स के अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए एसबीआई कंस्ट्रक्शन फाइनेंस के स्पेशल ऑफर भी देने वाली है। इनके जरिए अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए कंस्ट्रक्शन फाइनेंस के साथ होम फाइनेंस को भी बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि पिछले महीने एसबीआई ने बेस रेट 9.25 फीसदी से घटा कर 9.10 फीसदी किया था। इसी साल जनवरी में भी एसबीआई ने लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में मामूली कटौती की थी। एसबीआई देश का सबसे बड़ा होम लोन प्रोवाइडर है और इसके होम लोन सस्ता करने के कदम से अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट को बड़ा सहारा मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘हाउसिंग फॉर ऑल-सबके लिए घर’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में इसे एक अच्छा कदम माना जा सकता है।
– क्या है प्लान
महिलाओं के लिए 30 लाख रु तक का होमलोन अब 8.35 फीसदी ब्याज पर
• पुरुषों के लिए 30 लाख रुपये तक के होम लोन के लिए ब्याज दर 8.4 फीसदी होगी।
• पुरुषों के लिए 30 लाख से 75 लाख रुपये तक के होम लोन पर 8.5 फीसदी की दर