भोपाल,मध्यप्रदेश का नया गान तैयार किया जाएगा। यह ’मिले सुर मेरा-तुम्हारा…’ गाने की तर्ज पर होगा। इसमें मप्र के क्लासिकल कलाकार अभिनय करेंगे और इसे मुंबई की टीवी कलाकार नवनी परिहार द्वारा बनाया जाएगा।अभी मप्र गान ’सब का दाता सब का साथी, शुभ का यह संदेश है…। इसके अलावा कृषक गान भी है ’विरुद्ध युद्ध भूख के लड़ा सदा किसान है…।
सूत्रों की माने तो मप्र के नए गान को लेकर इस सप्ताह संस्कृति, जनसंपर्क और पर्यटन विकास निगम की एक संयुक्त बैठक होने जा रही है। इसमें टीवी कलाकार नवनी परिहार के प्रस्ताव को रखकर विचार किया जाएगा। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर इस गान को प्रस्तुत किए जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस प्रस्ताव पर संस्कृति विभाग तो तैयार है, लेकिन जनसंपर्क विभाग और पर्यटन विकास निगम की सहमति आवश्यक है। गौरतलब है कि मिले सुर मेरा-तुम्हारा… में देश के जाने-माने कलाकारों ने अपनी आवाज दी थी। मगर मप्र के नए गान में यह विचार किया जा रहा है कि केवल क्लासिकल कलाकारों को ही शामिल किया जाए।