लखनऊ, सबसे स्वादिस्ट दसहरी आम के लिए प्रसिद्ध लखनऊ के नजदीक मलिहाबाद में रहने वाले पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह ने आम की एक नई प्रजाति का नाम प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पर रखा है। वे इससे पहले आम का नाम मोदी के नाम पर भी रख चुके हैं। 74 वर्षीय हाजी कलीमुल्लाह का कहना है कि ये आम हाइब्रिड दशहरी हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पूरी जिंदगी में इतने खूबसूरत आम नहीं देखे हैं। मैंने योगी आदित्यनाथ के बढ़िया कार्यों को देखते हुए आम का नामकरण उनके नाम पर किया है। कलीमुल्लाह ने आगे कहा कि हालांकि अभी आम पके नहीं है इसलिए उसका स्वाद के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि ये स्वादिष्ट होंगे। कलीमुल्लाह पीएम मोदी, योगी के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और सचिन तेंदुलकर के नाम पर भी आम का नामकरण कर चुके हैं। विदित हो कि कलीमुल्लाह अपने बगीचे में वर्ष 1957 से आम उगा रहे हैं। उनके पास पांच एकड़ के आम के बगीचे हैं। कलीमुल्लाह एक ही पेड़ पर तीन सौ से ज्यादा तरह के आम भी उगा चुके हैं। वहीं, वे मैंगोमैन के नाम से भी प्रसिद्ध हैं।