जबलपुर, ऑन लाईन शॉपिंग से मोबाईल खरीदना एक छात्रा को बहुत महंगा पड़ गया। एक ठग ने उसके मोबईल पर फोन किया और बोला कि कम्पनी में आपका लकी ड्रॉ निकाल है जिसमें आपको लग्जरी टाटा सफारी कार का ईनाम निकला है, आप चाहें तो कार ले लें या 12 लाख 90 हजार नगद रुपये ले लें। छात्रा के पास उसी हेल्प लाईन नम्बर और एक दूसरे नम्बर से फोन आया था। उससे सर्विस चार्ज के नाम पर और रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर कुल 43 हजार रुपये जमा करवाकर धोखाधड़ी की गई। गढ़ा पुलिस ने जालसाज के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में गढ़ा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजुल अपार्टमेंट निवासी 19 वर्षीय कु. दिव्या दुबे को शनिवार को सुबह 9 बजे एक मोबाईल नम्बर से फोन आया जिसने कहा कि आपने पिछले हफ्ते ऑनलाईन युनिकॉन 2200 रुपये में खरीदा था, जिससे कहा हाँ खरीदा था, उस व्यक्ति की बात सुनकर कु. दिव्या को उस पर भरोसा हो गया, जिसने ऑन लाईन शॉपिंग की बात करते हुये कहा कि आप सफारी कार 12 लाख 80 हजार रूपये की जीत गयी हैं और उस व्यक्ति की बात उसे सही लगी, उसके पास शॉपिंग हैल्पलाईन नम्बर एवं एक दूसरे मोबाईल नम्बर से फोन आया फोन धारक ने स्वयं को महेन्द्र çंसह तनवर कम्पनी का मैनेजर बताया एवं बात करतें हुये उससे ईनाम में मिलने वाली सफारी कार हेतु रजिस्ट्रेशन फीस 8 हजार 500 रूपये एवं सर्विस चार्ज के रूप में 24 हजार 500 रूपये ऑन लाईन जमा करवा लिये उक्त रुपये उसने अपने परिचित के माध्यम से ऑनलाईन जमा कर दिये। उपरोक्त मोबाईल धारकों द्वारा छल पूर्वक ईनाम में कार मिलने का कहते हुये ऑन लाईन उससे 33 हजार रूपये जमा करवाकर उसके साथ धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने कु. दिब्या की रिपोर्ट पर धारा 420 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।