जयपुर,आपने फिल्मों या सीरियलों में देखा होगा कि नाग -नागिन लोगों से बदला लेते हैं। लेकिन राजस्थान के अजमेर निवासी एक व्यक्ति को करीब 14 महीने में सात बार सांप डस चुका है। राहत की बात यह रही कि सात बाद सांप द्वारा डसे जाने के बावजूद उसकी जान को कोई खतरा नही हुआ है। बताया जा रहा है कि चार साल पहले कुछ लोगों ने एक सांप को मारा था और इस व्यक्ति ने अपनी दुकान के बाहर मरे हुए सांप को जलाया था। इसके बाद पिछले वर्ष मार्च से लगातार सांप इसे डस रहा है। मुकेश नाम का यह व्यक्ति अजमेर में फॉयसागर रोड रामनगर नृसिंहपुरा में रहता है और कपडों पर इस्तरी करने का काम करता है। सांप डसने की ताजा घटना मंगलवार को हुई, जब वह घर गया तो शौंचालय में छुपे एक सांप ने उसे हाथ पर डस लिया, जिसका उसे तुरंत एहसास हो गया। मार्च 2016 में पहली बार दुकान पर सांप ने डसा था। मुकेश ने बाहर निकल कर देखा तो दाहिने हाथ पर सांप के दांत गडाने के निशान थे, जबकि सांप शौंचालय की नाली से बाहर निकल गया था। अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने करीब दो घंटे तक उसे उपचार और निगरानी में रखकर छुट्टी दे दी। मुकेश ने बताया कि मार्च 2016 में पहली बार उसे दुकान पर सांप ने डसा। उसके बाद जनवरी 2017 और फिर मार्च में दुकान पर चार बार सांप डस चुका है। उसने बताया कि अब तक सांप के डसने की घटनाएं दुकान पर हुई, लेकिन मंगलवार को घर में सांप ने हाथ पर काट दिया। मुकेश ने बताया कि उसने लोक देवता सहित कई देवस्थानों पर पूजा-पाठ करवाई है, लेकिन सांप के डसने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है।