नई दिल्ली, केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में सभी राज्यों को बिजली के बिल डिजिटल ऑनलाइन जारी करने के लिए कहा है नई दिल्ली में शुरू हुई दो दिवसीय ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में डिजिटल पेमेंट के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए इस बैठक में विचार किया। केंद्रीय विद्युत मंत्रालय और सभी राज्यों के ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने विद्युत वितरण कंपनियों को हो रहे नुकसान पर भी चर्चा की ।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने राज्य के सभी बिजली बिलों को ऑनलाइन करने आधार कार्ड से जोड़ने और ऑनलाइन भुगतान के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा इससे राजस्व घाटा नियंत्रित होगा। बिल की गैर अदायगी और बिल के गड़बड़ियों की समस्या भी काफी हद तक दूर हो सकेगी।